सूरजपुर जिले में अवैध धान के 245 प्रकरण दर्ज कर 18 हजार 339 क्विंटल धान जब्त

रायपुर. सूरजपुर जिले के विभिन्न गांवो में आज 179 क्विंटल धान जप्त किया गया। इसे मिलाकर जिले में अब तक कोचियों, बिचौलियों एवं अवैध धान खपाने व भण्डारण करने वालों के विरूद्ध 245 प्रकरण दर्ज कर 18 हजार 339 क्विंटल धान जप्त किया गया है। निरंतर हो रही इन कार्यवाही में दूसरे राज्य से अवैध परिवहन करते हुए 31 वाहनों पर कार्यवाही की गई है। सूरजपुर जिले में राजस्व विभाग की संयुक्त दल द्वारा 17 फरवरी को ग्राम पंचायत कसकेला में 44 क्विंटल अवैध धान, कसकेला चौक पर 150 बोरी अवैध धान लगभग 60 क्विंटल, ग्राम पंचायत सिलफिली में दूसरे के खाते में धान खपाने लाए गए 169 बोरी धान लगभग 67.6 क्विंटल धान को जब्त किया गया। इसी प्रकार खाद्य निरीक्षक के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम पंचायत मसीरा में कार्यवाही करते हुए 18 बोरी लगभग 7.2 क्विंटल अवैध धान को जब्त किया गया। आज जब्ती में कुल 447 बोरी अवैध धान लगभग 179.2 क्विंटल धान जब्ती की कार्यवाही की गई है। सभी प्रकरणों पर मण्डी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।



इसे भी पढ़े -  Champa Big News : धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 24 लाख रुपये की ठगी, आरोपी पीयूष जायसवाल गिरफ्तार

error: Content is protected !!