जांजगीर-चांपा. जाज्वल्देव महोत्सव तथा एग्रीटेक कृषि मेला 2020 का आयोजन स्थानीय हाईस्कूल मैदान में 13 मार्च से 15 मार्च तक किया जाएगा। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आज आयोजित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर जेपी पाठक ने बताया कि इस आयोजन में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि वे पूर्व में दिये गये निर्देश के अनुरूप अपने विभाग की उपलब्ध्यिं योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित स्टालों का गरिमापूर्ण निर्माण करें। उन्होंने कहा कि विभागीय प्रदर्शनी का स्टाल लगाने पर्याप्त समय है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी इसकी तैयारी शुरू कर दें. फ्लैगशिप योजनाओं पर केन्द्रित स्टाल लगाये कलेक्टर ने कहा कि विभागीय स्टालों की प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तथा राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं यथा सुराजी ग्राम, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, गौठान, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, एन.आर.सी., नरवा विकास, वन अधिकार, समर्थन मूल्य में धान खरीदी, फसल चक्र, परिवर्तन, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य आदि पर केन्द्रित एवं आधारित प्रदर्शनी का स्टाल विशेष रूप से लगाना सुनिश्चित करें। एक हजार दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरीत किए जाएंगे बैठक में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के करीब एक हजार दिव्यांगों को विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किये जाएंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं महोत्सव आयोजन के नोडल अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने समाज कल्याण उप संचालक श्री भावे को निर्देशित कर कहा कि वे जिले के विभिन्न ग्रामों से जाज्वल्यदेव महोत्सव स्थल पर दिव्यांगों को लाने तथा ले जाने का समुचित प्रबंध करें। बैठक में अन्य विभागीय अधिकारियों को जाज्वल्यदेव महोत्सव के सफल आयोजन के लिए दायित्व सौंपे गये।