पेंशनधारी कल्याण संघ की बैठक 23 फरवरी को सारागांव में

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की तहसील शाखा चाम्पा की मासिक बैठक 23 फरवरी, रविवार को 12 बजे मां गायत्री उ.मा. विद्यालय सारागांव में आयोजित किया गया है। बैठक में संगठनात्मक चर्चा के साथ साथ पांचवा वेतनमान 01 जनवरी 1996 का 11 वर्ष का यरियर्स तथा छठवां वेतनमान 01 जनवरी 2006 का 32 माह का यरियर्स एवं सातवां वेतनमान 01 जनवरी 2016 का 27 माह का यरियर्स के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दिया जावेगा। तथा पोस्टकार्ड अभियान पर रणनिति तैयार किया जावेगा।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : छपोरा में महाराणा प्रताप जी की जंयती एवं वीर सैनिकों के लिए किया गया दीप प्रज्वलित, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, कहा, 'युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप से लेनी चाहिए प्रेरणा'

छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा चाम्पा के अध्यक्ष बालमुकुंद चतुर्वेदी ने पेंशनरों से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।

error: Content is protected !!