जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला को वाट्स-एप से अश्लील फ़ोटो भेजने और धमकी देने वाले आरक्षक नारद ताम्रकर को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पीड़ित महिला ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज किया और आरोपी आरक्षक की गिरफ्तारी की गई.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/op1kXt3sZHE” title=”इसे भी देखिए…”]
Home » आरक्षक नारद ताम्रकर गिरफ्तार, आरोपी आरक्षक को भेजा गया जेल, महिला को अश्लील फोटो भेजकर परेशान करने का मामला, महिला ने दर्ज कराई थी एफआईआर