जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार क्षेत्र के परसदाकला गांव और तांदुलडीह गांव के लोगों में विवाद हो गया. तांदुलडीह गांव के युवकों ने परसदाकला गांव के युवकों की पिटाई कर दी, जिसके बाद परसदाकला गांव के लोगों ने तांदुलडीह गांव के युवकों की पिटाई कर दी. इससे परसदाकला गांव के युवकों को भी चोट आई है. विवाद में तांदुलडीह गांव के 2 युवकों के सिर में चोट आई. डायल 112 द्वारा दोनों युवकों को सक्ती अस्पताल में भर्ती किया गया. सूचना के बाद पहुंची डायल 112 की टीम के आरक्षकों से ग्रामीणों ने गाली-गलौज की. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/VNpSVnPbr5w” title=”इसे भी देखिए…”]