प्रेमी युगल ने पेड़ पर लगाई फांसी, दोनों की लाश लटकी मिली पेड़ पर, एक ही जाति के थे दोनों, क्यों की खुदकुशी ? तफ्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के कुरियारी गांव में प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. लड़का और लड़की दोनों कुरियारी गांव के थे और एक ही जाति के थे. पेड़ पर दोनों का शव लटकते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. मामले में पुलिस जांच कर रही है. दोनों एक ही जाति के थे तो आखिर ऐसी क्या स्थिति बनी, जिसके बाद दोनों ने मौत को गले लगा लिया.
आपको बता दें, जिले में प्रेमी जोड़े की खुदकुशी के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. अधिकतर मामलों में अंतरजातीय होने और परिजन द्वारा आपत्ति करने से खुदकुशी करने की बात आती रही है, लेकिन कुरियारी गांव में प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी की है, वे दोनों एक ही जाति के थे. घटना के बाद इसी बात को लेकर लोगों में चर्चा होती रही है कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई कि दोनों ने मौत को गले लगा लिया ?
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/F7Av6bLhB2I” title=”इसे भी देखिए…”]



error: Content is protected !!