होली में बेचने रखा था शराब, पुलिस ने दबिश देकर शराब बरामद किया, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने सुकली गांव में होली में बेचने के लिए रखी शराब को जब्त किया है. आरोपी आनन्द राठौर से पुलिस ने 112 पाव शराब जब्त किया है. आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होली में शराब को खपाने के लिए सुकली गांव का आनन्द राठौर रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और आरोपी से शराब जब्त किया.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/TGe2Nk2y8Ig” title=”इसे भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  Champa Big Arrest : पीडीएस दुकान में 16 लाख 91 हजार रुपये की गड़बड़ी, आरोपी विक्रेता को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार किया

error: Content is protected !!