होली में बेचने रखा था शराब, पुलिस ने दबिश देकर शराब बरामद किया, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने सुकली गांव में होली में बेचने के लिए रखी शराब को जब्त किया है. आरोपी आनन्द राठौर से पुलिस ने 112 पाव शराब जब्त किया है. आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होली में शराब को खपाने के लिए सुकली गांव का आनन्द राठौर रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और आरोपी से शराब जब्त किया.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/TGe2Nk2y8Ig” title=”इसे भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  Sakti Police Transfer : मालखरौदा थाना की जिम्मेदारी इस TI को मिली..., ये बनी बाराद्वार थाना की टीआई, एक आरक्षक को रक्षित केंद्र भेजा गया... SP ने जारी किया आदेश...

error: Content is protected !!