Home » देश में कोरोना के 4421 मामले, 354 नए मामले, अब तक 114 की मौत, 325 लोग हुए ठीक
देश में कोरोना के 4421 मामले, 354 नए मामले, अब तक 114 की मौत, 325 लोग हुए ठीक
By Khabar CG News on April 7, 2020 2:23 PM
नई दिल्ली. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 354 नए मामले सामने आए हैं और 5 नई मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 4421 हो गई है, जिनमें से 3981 एक्टिव केस हैं, 325 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 114 लोगों की मौत हुई है.