Press "Enter" to skip to content

महुआ शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में मां-बेटा भी शामिल, तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. लॉकडाउन में सरकारी शराब दुकान बंद है. ऐसे में गांव-गांव में महुआ शराब जमकर बनाई जा रही है और जमकर खपाई जा रही है. नवागढ़ पुलिस ने खैरताल गांव में महुआ शराब जब्ती के दो प्रकरण बनाए हैं. यहां नरेश ओगरे और उसकी मां चैनमती ओगरे से 4 डिब्बे में 60 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई खैरताल गांव में ही की. यहां संतोष बंजारे से 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. पुलिस ने दोनों मामलों में आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

नवागढ़ टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि महुआ शराब की बिक्री की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में अभी कई कार्रवाई हुई है. आगे भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. थाना क्षेत्र के गांवों में मुखबिर लगाया गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : 40 पाव देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!