जांजगीर-चाम्पा. जिले में महुआ शराब बनाने और बेचने के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के गोधना गांव का है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, गोधना गांव में महुआ शराब बेचने की फिराक में 2 युवक लगे हैं और स्कूटी में महुआ शराब ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने गोधना पहुंचकर दो युवकों कमलेश साहू और कन्हैया कश्यप को पकड़ा और दोनों के कब्जे से 11 लीटर महुआ शराब जब्त किया. पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया है. मामले में आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/RGZ3EGacA4w”]