सोने के दाम में गिरावट, कितना कम हुआ दाम, पढ़िए…

नई दिल्ली. वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. देश में सोने की वायदा कीमतों में लगातार दो दिनों से गिरावट देखी जा रही है. पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार दोपहर 2.87 फीसद या 1358 रुपये की गिरावट के साथ 45,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था, वहीं एमसीएक्स पर शुक्रवार दोपहर पांच अगस्त 2020 के सोने के वायदा भाव 2.92 फीसद या 1384 रुपये की गिरावट के साथ 46,065 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. इससे पहले बुधवार को सोने की वायदा कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर थीं.
सोने के साथ ही वायदा बाजार में चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार दोपहर एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 2.92 फीसद या 1294 रुपये की गिरावट के साथ 42,961 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी, वहीं, शुक्रवार दोपहर एमसीएक्स पर तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 3.01 फीसद या 1347 रुपये की गिरावट के साथ 43,444 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी.



error: Content is protected !!