रामायण के ‘सुग्रीव’ का निधन, किरदार को किया था जीवंत, सभी ने किया उन्हें नमन

नई दिल्ली. इन दिनों हर घर में रामायण छाया हुआ है. बालि वध और सुग्रीव को किसकिंधा के राजा बनाए जाने के बाद रामायण में अभी लंका दहन का एपिसोड चल रहा है. रामायण के हर किरदार की इन दिनों जबरदस्त चर्चा है. इसी बीच इस सीरियल से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है. रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर की मौत हो गई है. रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्वीट करके उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की है. अरुण गोविल ने लिखा, ‘श्याम सुंदर जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव की भूमिका निभाई थी. एक कमाल के इंसान और सज्जन व्यक्ति थे. उनकी आत्मा को ईश्वर शांति दे.’ अरुण गोविल के इस ट्वीट पर फैन्स ने भी ढेरों ट्वीट किए हैं.



error: Content is protected !!