जांजगीर-चांपा. कोविड-19 के नियंत्रण एवं संक्रमण रोकने कलेक्टर जेपी पाठक की अध्यक्षता में गठित कोर कमेटी की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से दुकानें खुलने की अवधि में सोशल डिस्टेंस का कड़ाई पूर्वक पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने लाकडाउन से प्रभावित गरीबों, मजदूरों, निराश्रित तथा अन्य राज्य के जिले में फंसे लोगों के लिए आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधा आदि समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने कहा। बैठक में उन्होंने कोरोनावायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों को आबादी से संपर्क ना हो इसका ध्यान रखने कहा। कोर कमेटी की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा, डिप्टी कलेक्टर के एस पैकरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एस आर बंजारे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखरा चखियार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। [su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/dZyZMkMDg8U” title=”इस खबर को भी देखिए…”]