कोरबा. कोरबा के कटघोरा से कोरोना को लेकर फिर बड़ी खबर आई है. यहां 2 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. दोनों में एक पुरुष तो दूसरा मरीज महिला है. इस तरह कटघोरा में अब तक 24 केस मिल चुके हैं, जिसमें 1 स्वस्थ हो चुका है. इस तरह 23 मरीज अभी भी भर्ती हैं. छग में अभी तक कोरोना के 33 मामले सामने आए हैं. बीते दो दिन में कटघोरा में ही 15 केस मिले हैं. नए 2 केस मिलने के बाद मेडिकल टीम अलर्ट हो गई है. नए मरीज भी उसी इलाके के बताए जा रहे हैं, जहां पहले भी केस सामने आए थे.