कोरबा के कटघोरा में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव, कोरोना संक्रमित में एक महिला और एक पुरुष शामिल, कटघोरा पुरानी बस्ती के है दोनों लोग, मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, कटघोरा से अब तक कुल 24 मरीज मिले, कोरोना पॉजिटिव, 23 एक्टिव केस

कोरबा. कोरबा के कटघोरा से कोरोना को लेकर फिर बड़ी खबर आई है. यहां 2 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. दोनों में एक पुरुष तो दूसरा मरीज महिला है. इस तरह कटघोरा में अब तक 24 केस मिल चुके हैं, जिसमें 1 स्वस्थ हो चुका है. इस तरह 23 मरीज अभी भी भर्ती हैं. छग में अभी तक कोरोना के 33 मामले सामने आए हैं. बीते दो दिन में कटघोरा में ही 15 केस मिले हैं. नए 2 केस मिलने के बाद मेडिकल टीम अलर्ट हो गई है. नए मरीज भी उसी इलाके के बताए जा रहे हैं, जहां पहले भी केस सामने आए थे.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : जैजैपुर पुलिस ने 24 लीटर महुआ शराब के साथ 3 आरोपी को अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!