जांजगीर-चांपा. रायपुर से इलाहाबाद जाते हुए 20 लोगों को चांपा कोरबा बॉर्डर पर रोका गया और उन्हें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा बजरंग दुबे द्वारा नगरपालिका चांपा स्थित गांधी भवन में रुकवाया गया है, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. सभी 20 लोग स्वस्थ पाए गए, उन्हें भोजन, पेयजल एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा द्वारा इन्हें आश्रय देने के बाद गांधी भवन का निरीक्षण किया गया है और भवन के प्रभारी को इन सभी संकटापन्न लोगों के लिए भोजन,आवास सहित अन्य समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर जेपी पाठक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा बजरंग दुबे के निर्देशानुसार आज को चांपा के ज़रूरतमंद 50 मजदूर परिवारों के 155 सदस्यों केलिए तथा मध्यप्रदेश के चांपा में फंसे 3 मजदूर परिवारों के 10 सदस्यों एवं पश्चिम बंगाल के चांपा में फंसे 10 मजदूरों को सूखा राशन सामग्री वितरित की गई.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/9MgNcdmkue4″]
Home » इलाहाबाद के 20 लोगों को मिला चांपा के गांधी भवन में आश्रय, बंगाल और मध्यप्रदेश के 20 मजदूरों को दिया गया राशन