Press "Enter" to skip to content

छग में लॉक डाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन करने एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर 24 घण्टे में 24 FIR, जांजगीर-चाम्पा जिले में कितनी FIR हुई… देखिए

रायपुर. लॉक डाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन करने एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 24 अपराध दर्ज किये हैं. रायपुर में 2, गरियाबंद में 1, महासमुंद में 1, बलौदाबाजार में 1, दुर्ग में 4,  कबीरधाम में 2, बिलासपुर में 1, कोरबा में 1, जांजगीर-चांपा में 2, सरगुजा में 1, जशपुर में 4, सूरजपुर में 2, कांकेर में 2, अपराध दर्ज किये गए हैं. पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/dqfX1tOLafo” title=”इस खबर को भी देखिए…”]

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना
error: Content is protected !!