शटर का ताला तोड़कर पंजाब नेशनल बैंक के अंदर घुसे 3 बदमाश, ग्रामीणों ने सजगता दिखाते तीनों बदमाशों को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया, देर रात करीब 1:45 बजे का मामला, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. ग्रामीणों की सजगता से पंजाब नेशनल बैंक के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे 3 बदमाश पकड़े गए. देर रात 1:45 बजे ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना के बाद डायल 112 और सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. तीन बदमाशों में से 2 चाम्पा और 1, कोसमन्दा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

सिटी कोतवाली थाने के टीआई विनोद मंडावी ने बताया कि मड़वा के ग्रामीणों ने बैंक के अंदर घुसे लोगों को पकड़ा है. देर रात का मामला है. मामले में पुलिस की जांच चल रही है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 78 लाख रुपये लूट के मामले में 2 माह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं, बिलासपुर आईजी ने की 30 हजार ईनाम की घोषणा की, SP ने भी पहले 5 हजार ईनाम की घोषणा की थी...

error: Content is protected !!