Press "Enter" to skip to content

10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल, मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. जिले में महुआ शराब बनाने और बेचने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे रहे हैं. सक्ती पुलिस ने टेमर गांव के खेल मैदान के पास साइकिल सवार शख्स को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा और उसके पास से 2 जरकिन में रखे 10 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया. आरोपी का नाम अमित निराला है, जो फगुरम चौकी के तौलीपाली गांव का रहने वाला है. वह साईकिल में सवार होकर शराब बेचने, सक्ती थाना क्षेत्र में पहुंचा था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे धरदबोचा.
सक्ती थाने के टीआई मनीष परिहार ने बताया कि आरोपी अमित निराला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उनका कहना है कि ऐसी कार्रवाई, क्षेत्र में जारी रहेगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa FIR : लड़ाई-झगड़ा छुड़ाने गए व्यक्ति से मारपीट करने वाले 4 युवकों के नवागढ़ थाना में केस दर्ज
error: Content is protected !!