जांजगीर-चापा. कोविद- 19 के संक्रमण से लड़ने जिले के सामाजिक युवा संगठन, अधिकारियों -कर्मचारियों द्वारा आर्थिक योगदान जारी है।इस क्रम में कलेक्टर जेपी पाठक को बिलासपुर संभाग के धोबी बरेठ समाज के शिक्षकों युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के सहयोग से समाज के पूर्व अध्यक्ष सहसराम कर्ष द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 1 लाख 25 हजार का धनादेश सौंपा गया। इसी प्रकार कोटक महिंद्रा बैंक की जांजगीर शाखा के स्टाफ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में अनाज बैंक के लिए आवश्यकतामंदों के सहायतार्थ 52 पैकेट्स चांवल, आलू, प्याज, मसाला का सहयोग किया गया।