रायपुर. कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ से एक बार फिर बड़ी खबर है. प्रदेश के कोरबा जिले के कटघोरा में 7 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 7 नए पॉजिटिव मरीज में 5 पुरुष और 2 महिला हैं. इस बड़ी खबर के बाद एक बार फिर हड़कम्प मच गया है. एक दिन पहले, कटघोरा का एक नाबालिग पॉजिटिव स्वस्थ हुआ था. कटघोरा में अब तक 16 कोरोना पॉजिटिव मिले चुके हैं.
आपको बता दें कि 8 अप्रैल रात को कटघोरा से 1 पॉजिटिव मरीज भर्ती किया गया था. इसके बाद 9 अप्रैल को कटघोरा से ही 7 और पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं शनिवार को कटघोरा से ही 7 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सातों पॉजिटिव को एम्स रायपुर लाया गया है.
अब एम्स रायपुर में कटघोरा के कुल 15 मरीज भर्ती हैं, वहीं इलाज के बाद स्वस्थ हुए 10 मरीज को मिलाकर राज्य में कोरोना के कुल 25 केस हो गए हैं.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/me_10UsJbLw”]