जांजगीर-चाम्पा. सीएसपीएल पॉवर प्लांट में अंदर घुसकर गार्डों से मारपीट करने वाले सरपंच पति और उसके 3 अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मामला चाम्पा थाना क्षेत्र के अमझर का है. आरोप है कि कुरदा गांव के सरपंच पति नरसिंह साहू और कुशल पटेल, अपने लोगों को प्लांट में काम पर रखने दबाव बनाते थे और दबंगई करते थे. इस बीच कुरदा सरपंच पति नरसिंह साहू, अपने 3 अन्य साथियों कुशल पटेल, ओमप्रकाश बरेठ और भरत देवांगन के साथ पहुंचा और प्लांट के गार्डों से मारपीट की. मारपीट से गार्डों को चोट भी आई. मामले की रिपोर्ट चाम्पा थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसके बाद कुरदा सरपंच पति नरसिंह साहू समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
चाम्पा टीआई राजेश चौधरी ने बताया कि 26 अप्रेल को घटना हुई थी, जिसके बाद 27 अप्रेल को थाने में एफआईआर कराई गई थी. आज मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/06uB9of3xao”]