Press "Enter" to skip to content

कोरोना प्रबंधन के लिए मेडिकल काॅलेजों और जिला चिकित्सालयों में 8.69 करोड़ रूपए के कार्य

रायपुर. प्रदेश में लाॅकडाउन के दौरान कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं बचाव कार्य के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा विभागीय मद से 8 करोड़ 69 लाख रूपए के विभिन्न कार्य किए गए। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि रायपुर मेडिकल काॅलेज सह अस्पताल और जिला चिकित्सालय में कोरोना वार्ड में विद्युतीकरण, एयर कंडीशनर, गैस पाईप लाइन, जनरेटर एवं सीसीटीव्ही कार्य पर 6 करोड़ 38 लाख रूपए और मातृ एवं शिशु अस्पताल रायगढ़ में गैस पाईप लाइन कार्य पर एक करोड़ 60 लाख रूपए व्यय किया गया। कोरोना प्रबंधन के तहत बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर हाॅस्पिटल में कोरोना वार्ड में वायरिंग, एयर कंडीशनर, कूलर एवं सीसीटीव्ही कार्य पर 25 लाख रूपए, मेडिकल काॅलेज जगदलपुर में कोरोना वार्ड के लिए एसीपी से पार्टिशन कार्य पर 20 लाख रूपए, बैकुंठपुर जिला अस्पताल और बैकुंठपुर, मनेन्द्रगढ़ एवं चिरमिरी के क्वारंटाईन सेंटर में विद्युतीकरण, एयर कंडीशनर एवं सीसीटीव्ही कार्य पर 21 लाख रूपए और अम्बिकापुर मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल (जिला अस्पताल) के कोरोना वार्ड रंगाई-पुताई पर 5 लाख रूपए विभागीय मद से व्यय किए गए।



इसे भी पढ़े -  CG Actor Road Accident : छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता की सड़क हादसे में मौके पर मौत, गंभीर रूप से पत्नी घायल…
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!