रायपुर: कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ से फिर एक राहत भरी खबर आई है. प्रदेश में 2 और कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद दोनों मरीज को स्वस्थ होने पर एम्स रायपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 8 हो गई है.
आपको बता दें, छ्ग में कुल 36 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें 28 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एम्स रायपुर में अभी जिन 8 मरीजों का इलाज चल रहा है, वे सभी कोरबा जिले के कटघोरा के हैं.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/9MgNcdmkue4″]