लोहे के रॉड से जानलेवा हमला, फरार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की हो चुकी थी गिरफ्तारी, आरोपी को भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. घर के सामने खड़े शख्स को गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी, फिर लोहे के रॉड से सिर पर हमला कर दिया. मामला अकलतरा का है, घटना 10 मार्च को हुई थी. पीड़ित मुकेश यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो भाइयों दुर्गेश रागड़े और राजेश रागड़े ने गाली देते हुए लोहे के रॉड से सिर पर हमला किया. पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी दुर्गेश रागड़े को उसी दिन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. दूसरा आरोपी राजेश रागड़े फरार था.
अकलतरा थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि फरार आरोपी के अकलतरा में होने की सूचना मुखबिर से मिली, जिसके बाद आरोपी राजेश रागड़े को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/Scs-SSUbScU”]



इसे भी पढ़े -  Pamgarh Big News : एनीकट को पार करते बहे युवक की 26 घण्टे बाद लाश मिली, SDRF और DDRF के रेस्क्यू में शव बरामद...

error: Content is protected !!