जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाने के पोड़ीदलहा गांव में अज्ञात आरोपी ने 82 साल की बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक महिला का नाम धरमत बाई था. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच की जा रही है.
बुचीहरदी गांव की बुजुर्ग महिला धरमत बाई, अपने बेटे के साथ दलहा पहाड़ के मंदिर में नवरात्रि के वक्त से रह रही थी. बुजुर्ग महिला की हत्या, अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से कर दी है.
अकलतरा टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना के बाद पुलिस पहुंची है और बयान लेकर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महिला के बेटे के बयान में जो बातें आएगी, उसके आधार पर और मौके के साक्ष्य के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी. फिलहाल, आरोपी अज्ञात है.