Press "Enter" to skip to content

सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें : कलेक्टर, जिला स्तरीय कोर कमेटी की हुई बैठक

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जेपी पाठक की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आज जिला कार्यालय में आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि लाकडाउन की स्थिति में दुकानों के खुलने की अवधि में सभी जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री सरलता से उचित कीमत पर उपलब्ध होती रहें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। बैंक, बाजार, भोजन,सूखा राशन वितरण सहित अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करवाया जाए। कोविड-19 के संक्रमण की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करवाना जरूरी है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी दी। संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा ने नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि सूचनाओं के आधार पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करवाई जा रही है। जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल और अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने लाकडाउन के दौरान किए जा रहे राहत कार्य की जानकारी दी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। [su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/dqfX1tOLafo” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!