कोरोना अपडेट : छ्ग से फिर राहत की बड़ी खबर, दो मरीज हुए स्वस्थ, 3 मरीज अब बचे, तीनों का एम्स में चल रहा इलाज

रायपुर. छ्ग से कोरोना को लेकर राहत की बड़ी खबर है. एम्स में भर्ती 2 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इस तरह अब एम्स रायपुर में 3 मरीज भर्ती हैं, जिसमें कटघोरा के 2 मरीज और एम्स का नर्सिंग ऑफिसर शामिल है. कटघोरा से भी राहत की खबर है कि काफी दिनों से कोई नया मरीज नहीं मिला है.



error: Content is protected !!