कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सहयोग करने ‘राज्य स्तरीय सशक्त समिति’ गठित, समिति में कौन-कौन अफसर, देखिए

रायपुर. राज्य शासन ने नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम के संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यो में सहयोग करने के लिए वरिष्ठ सचिवों की एक सशक्त समिति गठित की है। इस संबंध में मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष राज्य कार्यपालिक समिति राजस्व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आर.पी.मंडल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत एक आदेश के जरिए, सशक्ति समिति गठित की है। इसके अनुसार समिति के अध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, सुब्रत साहू होंगे। समिति के सदस्य प्रमुख सचिव वाणिज्य उद्योग मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव कृषि डाॅ. मनिन्दर कौर द्विवेदी, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास गौरव द्विवेदी, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, सचिव श्रम विभाग सोनमणि वोरा, सचिव वित्त विभाग श्रीमती सहला निगार, सचिव खाद्य डाॅ. कमलप्रीत सिंह, सचिव महिला एवं बाल विकास सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव समाज कल्याण आर. प्रसन्ना, सचिव नगरीय प्रशासन श्रीमती अलरमेलमंगई डी और हिमांशु गुप्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ को सदस्य बनाया गया है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/dqfX1tOLafo” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!