पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी, खुदकुशी की वजह अज्ञात, कहां का है मामला… पढ़िए

जांजगीर-चाम्पा. ग्रामीणों ने एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी देखी, इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिसदा गांव का है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
नवागढ़ टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि मृतक युवक का नाम खगेश बंजारे था, जो पचरी गांव का रहने वाला था. मिसदा गांव में पेड़ पर युवक की लाश पेड़ पर झूलते मिलने की सूचना के बाद पुलिस पहुंची, उसके बाद युवक की शिनाख्त हुई. युवक ने खुदकुशी क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं है. मामले में जांच की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/dqfX1tOLafo” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



error: Content is protected !!