रायपुर. लॉकडाउन के बीच एक बड़ी राहत की खबर है. एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. इंडेन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 14.2 किलो नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत अब 744 रुपये हो गई है. पहले सिलेंडर 805.50 रुपये के भाव पर था. इस लिहाज से दिल्ली में नॉन सब्सिडी सिलेंडर 61.50 रुपये सस्ता हुआ है. इसी तरह, नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 774.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपये हो गई है, जो क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करती थी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/XJzx738rTGY” title=”इस खबर को भी देखिए…”]