लॉक डाउन के बीच गैस सिलेंडर के दाम घटे, उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, देखिए कितने कम हुए दाम…

रायपुर. लॉकडाउन के बीच एक बड़ी राहत की खबर है. एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. इंडेन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 14.2 किलो नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत अब 744 रुपये हो गई है. पहले सिलेंडर 805.50 रुपये के भाव पर था. इस लिहाज से दिल्ली में नॉन सब्सिडी सिलेंडर 61.50 रुपये सस्ता हुआ है. इसी तरह, नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 774.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्‍नई में 761.50 रुपये हो गई है, जो क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करती थी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/XJzx738rTGY” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की औद्योगिक पहल को सराहा भाजपा नेता अमर सुल्तानिया ने, कहा, 'छत्तीसगढ़ निवेश का नया केंद्र बनेगा'

error: Content is protected !!