जिले के सभी तहसीलों में खुला अनाज बैंक, अनाज दान करने आगे आ रहे लोग

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जेपी पाठक द्वारा जिले के तहसील मुख्यालयों में प्रारंभ कराए गए अनाज बैंकों के लिए खाद्य सामग्री, राशन और अन्य वस्तुओं के दान की अपील पर जिले के संवेदनशील लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं और प्रबुद्ध लोगों द्वारा दान का क्रम जारी है। कलेक्टर ने दीनदुखियों कीे मदद् के  लिए जिले के अनाज,राशन,अन्य सामग्रियांॅ दान करने वालों  की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।
देवांगन युवा समिति सक्ती : सक्ती तहसील मुख्यालय में बनाए गए अनाज बैंक में देवांगन युवा समिति सक्ती द्धारा 5 क्विंटल चावल, 80 किलो दाल, 41 लीटर तेल, 140 किलो आलू, 97 किलो प्याज, 10 किलो आटा और  अन्य राशन सामग्री प्रदान कर आवश्यकतामंदो, असहायों, गरीबों के भोजन के लिए सराहनीय कार्य किया है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/UrS_MeOKAv4″ title=”इस खबर को भी देखिए…”]



error: Content is protected !!