नापतौल विभाग द्वारा राजधानी के 102 संस्थानों में जांच

रायपुर. राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को सही कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जरूरत के मुताबिक सामग्री मुहैया कराने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नापतौल विभाग के अधिकारियों को प्रदेश के दुकानों में सामग्रियों और उसके मूल्यों का सतत् परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनियमितता बरतने वाले संस्थानों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा है। नापतौल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा 11 अप्रैल को राजधानी के 102 छोटे-बड़े व्यापारिक संस्थानों की जांच की गई। जांच के दौरान संतोषी नगर स्थित एक संस्थान के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/x4HFmOSDJyc”]



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : मुड़पार गांव में छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने गौ ग्राम जन जागरण यात्रा का किया शुभारंभ, मालखरौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, गौ रक्षा लोगों को किया गया प्रेरित

error: Content is protected !!