जांजगीर-चाम्पा. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में
उप संचालक समाज कल्याण अधिकारी टीपी भावे के द्वारा वृध्दाश्रम में मास्क और सेनिटाइजर सामग्री का वितरित कराया जाएगा।
सीईओ श्री अग्रवाल ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक चाम्पा और अकलतरा के शाखा प्रबंधक नीतेश शर्मा एवं मनवर अली द्वारा सुरक्षात्मक उपाय हेतु 1000 मास्क और 15 लीटर सेनेटाइजर को बैंक की तरफ से प्रदान किया गया। मास्क और सेनिटीज़र जरूरतमंद लोगों को मिल सके इसके लिए समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से वृध्दाश्रम में वितरण कराया जा रहा है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/EwKwIDHXuzU”]