मितानिन, ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक व प्रशिक्षकों ने मिलकर प्रधानमंत्री केयर फण्ड व मुख्यमंत्री रिलीफ़ फण्ड में एक लाख दो हजार रुपये सहयोग राशि दी, लगातार मदद के लिए आगे आ रहे सेवाभावी लोग

जांजगीर-चाम्पा. वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिये पामगढ़ विकास खंड के सभी मितानिन, ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक व प्रशिक्षकों ने मिलकर प्रधानमंत्री केयर फण्ड व मुख्यमंत्री रिलीफ़ फण्ड में एक लाख दो हजार रुपये सहयोग प्रदान किये हैं। यह राशि प्रधानमंत्री केयर फंड में इंक्वान हजार की राशि व मुख्यमंत्री रिलिफ़ फण्ड में भी इंक्वान हजार की राशि दो अलग-अलग चेक के माध्यम से ब्लाक समन्वयक द्वय संतोष लहरे, माखन आर्ले व स्वस्थ पंचायत समन्वयक श्रीमती संगीता रात्रे ने जिले के कलेक्टर जेपी पाठक को भेंट किये।इस अवसर पर जिला समन्वयक कपूर चंद देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे।
देश मे कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पामगढ़ विकास खंड के सभी मितानिनों व प्रशिक्षकों ने मिलकर ये फ़ैसला किया कि वे सब अपने मिलने वाली प्रोत्साहन राशि मे से कुछ राशि प्रधानमंत्री केयर फंड व मुख्यमंत्री रिलिफ़ फंड में सहयोग करेंगे और महज दो दिनों के अंदर एक लाख दो हजार की राशि एकत्रित कर प्रधानमंत्री केयर फंड में इंक्वान हजार व मुख्यमंत्री रिलिफ़ फंड में इंक्वान हजार की राशि भेट किये।
इस कार्य हेतु प्रशिक्षक सुशीला पाटले, हिरौंदी राय, शैल पटेल,सरस्वती कोसले, नर्मदा निराला, लक्ष्मी खरे,सावित्री साहू, फुलेश्वरी पटेल, अमरीका पटेल, इंद्रकुमार रात्रे, उत्तरी मानिकपुर, वंदना टंडन रमेश दिनकर, ज्ञान कश्यप, रंजना टंडन, रूखमणी खूंटे, रजनी पंकज, बिंदु टंडन, रमतला दिनकर व प्रगति कांत ने अपना ब्यक्तिगत सहयोग के अलावा मितानिनों से सहयोग राशि एकत्रित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिये।
साथ ही साथ, ब्लाक समन्वयक संतोष लहरे ने अपने मितानिन परिवार का चिंता करते हए अपने व अपने परिवार जनों द्वारा निर्मित पांच सौ मास्क भी वितरित किये।
इस सहयोग के लिये सभी मितानिन व प्रशिक्षक के साथ ही बेहतर मार्गदर्शन के लिए मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ यादव के प्रति आभार ब्यक्त किये।



error: Content is protected !!