Press "Enter" to skip to content

स्कूली बच्चों की आनलाइन क्लास की स्कूल शिक्षामंत्री द्वारा माॅनिटरिंग, वीडियो कांफ्रेंसिंग कर शिक्षकों से ली जानकारी

रायपुर. कोरोना संक्रमण और लाॅकडाउन के कारण राज्य के स्कूली बच्चों को आॅनलाइन अध्ययन-अध्यापन की सुविधा के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर’’ पोर्टल की गतिविधियों की माॅनिटरिंग स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम खुद कर रहे हैं। मंत्री डाॅ. टेकाम अपने बंगले से आॅनलाइन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न सिर्फ शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जा रहे विषयों और पाठों का अवलोकन कर रहे हैं, बल्कि इस पोर्टल से शिक्षा प्राप्त कर रहे स्कूली बच्चों से चर्चा कर उनकी समझ और समस्याओं का भी आंकलन व निदान कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. टेकाम ने आज अपने रायपुर स्थित बंगले से अपरान्ह 3 बजे आॅनलाइन क्लास का अवलोकन किया। विद्यार्थियों और शिक्षकों से चर्चा की और उनकी दिक्कतों का निदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा बिलासपुर जिले के शिक्षक नितेश सिंगरौल द्वारा कक्षा आठवीं में विज्ञान के पाठ, आकाश दर्शन के अध्यापन का आॅनलाइन अवलोकन किया। इस दौरान आॅनलाइन क्लास से प्रदेश के विभिन्न जिलों से विद्यार्थी एवं शिक्षक जुड़े हुए थे। स्कूल शिक्षा मंत्री को अचानक अपनी आॅनलाइन कक्षा में देखकर सभी बहुत खुश हुए। डाॅ. टेकाम ने आॅनलाइन अध्ययन-अध्यापन की शैली का जायजा लिया और कक्षा संपन्न होने के बाद आधे घंटे का अतिरिक्त समय लेकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से चर्चा की।
मंत्री श्री टेकाम ने आकाश दर्शन पाठ अध्ययन के मद्देनजर विद्यार्थियों से कई रोचक सवाल भी पूछे, जिसमें एक सवाल यह भी था कि आजकल आसमान कैसा दिख रहा है। विद्यार्थियों ने आसमान साफ दिखाई देने की बात बताई। मंत्री डाॅ. टेकाम ने आकाश दर्शन पाठ में उल्लेखित ध्रुव तारा एवं सप्तऋषि तारों को आज रात्रि में आसमान की ओर देखकर ढूंढने और पहचानने की बात कही। शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को बहुत प्रभावी बताया और शुरुआती तकनीकी जानकारियों पर समझ बन जाने पर आगे इस माध्यम से अध्ययन-अध्यापन में सहूलियत होगी, यह उम्मीद जताई।
स्कूल शिक्षामंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुभारंभ किए गए इस कार्यक्रम का लाभ अन्य राज्यों को लेने के संबंध में जारी पत्र की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का लाभ सभी बच्चों को लेने के लिए आग्रह किया गया। डाॅ. टेकाम ने यह भी आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस योजना के अंतर्गत ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे जिससे इन्टरनेट सुविधा नहीं होने के बावजूद बच्चे कक्षा को अपने साधारण मोबाइल में भी सुन सकेंगे।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/KZE24NfntnY”]



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Thief Arrest : गोदाम में रखी पानी टंकी, मशीनों और अन्य सामग्री की चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा अकलतरा पुलिस के हत्थे, एक आरोपी है फरार, पुलिस कर रही तलाश
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!