जांजगीर-चाम्पा. नैला क्षेत्र में ट्रेन से कटकर युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक का शव, रेलवे ट्रैक पर नैला फाटक और कन्हाईबन्द गांव के बीच में मिला. सूचना के बाद नैला पुलिस मौके पर पहुंची.
मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र सूर्यवंशी के रूप में हुई है, जो बलौदा क्षेत्र के जावलपुर गांव का रहने वाला था. युवक ने खुदकुशी क्यों की, इसका पता नहीं चला है. मामले में नैला पुलिस जांच कर रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/KZE24NfntnY”]