Press "Enter" to skip to content

केंद्रीय विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों की जल्द शुरू हो सकती है ‘ऑनलाइन क्लास’, कोरोना के मद्देनजर फैसला

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के कारण सब कुछ ठहर गया है. ऐसे में अब कई स्कूल और कॉलेज ऑनलाइन क्लास शुरू करने की योजना बना रहे हैं. वहीं जो छात्र केंद्रीय विद्यालय में पढ़ रहे हैं, उन्हें बता दें, ऑनलाइन क्लास जल्द शुरू होने वाली है. छात्रों की पढ़ाई को और अधिक नुकसान न पहुंचे, इसका खास ध्यान दिया जा रहा है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारी ने कहा है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने देश के अपने स्कूलों के लिए एक प्रोटोकॉल तैयार किया है, जो लॉकडाउन के कारण अपने घरों में रह रहे छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने और सभी प्रिंसिपलों के साथ ‘एक्शन पॉइंट’ साझा करने के लिए किया गया है.
सभी केंद्रीय विद्यालयों को शिक्षकों, छात्रों और उनके माता-पिता के साथ संपर्क करने के लिए कहा गया है, ताकि ई-मेल, व्हाट्सएप और एसएमएस के माध्यम से छात्रों को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके.

इसे भी पढ़े -  पुरानी पेंशन की मांग के बीच केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारियों की पेंशन पर आया फैसला
error: Content is protected !!