जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में केरा रोड में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक शख्स की मौत हो गई. मृतक का नाम अशोक केशरवानी था, जो केरा गांव का रहने वाला था. वह अपनी बाइक से कोई काम से शिवरीनारायण गया था. वापस आते वक्त शिवरीनारायण से कुछ दूरी आगे निकला था कि बाइक को अज्ञात वाहन ने तक्कर मार दी और गंभीर रूप से घायल हो गया. डायल 112 की टीम ने उसे नवागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस तफ्तीश कर रही है. पुलिस के पास शुरू में बाइक से गिरकर शख्स की मौत की सूचना पहुंची थी, लेकिन पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन ने बताया है कि शख्स के शरीर के अलग-अलग हिस्से में चोट के निशान मिले हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है. हालांकि, पीएम रिपोर्ट मिलेगी तो स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/EwKwIDHXuzU”]