जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत हो गई है. परिजन ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजन के रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, जांजगीर के वार्ड 24 की गौरी बाई, 9 माह की गर्भवती थी, जिसे प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया था. जिला अस्पताल में महिला की मौत हो गई. परिजन ने गर्भवती महिला की मौत होने पर डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/UrS_MeOKAv4″ title=”इस खबर को भी देखिए…”]