कोरबा. छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटीव मिला है. बताया जा रहा है कि कटघोरा मस्जिद के जमाती युवक को पॉजिटिव पाया गया है. कटघोरा के मस्जिद में क्वारनटाईन किए गए कुछ लोगों में से एक को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. जिला प्रशासन, उसे एम्स भेजने की तैयारी कर रहा है. इस बात की पुष्टि CMHO डॉ. रजनी डाबर ने की है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/UrS_MeOKAv4″ title=”इस खबर को भी देखिए…”]