नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी, 3 अप्रेल को सुबह 9 बजे, एक बार फिर देश को वीडियो मैसेज के जरिए संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी है. इससे पहले पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था. बता दें कि देश इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी को झेल रहा है. अब तक देश में कोरोना वायरस के 1965 केस सामने आ चुके हैं. 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 151 लोग ठीक हो चुके हैं. 14 अप्रेल तक लॉक डाउन घोषित किया गया है. अब सभी की नजर, पीएम के कल 3 अप्रेल को सुबह 9 बजे होने वाले संबोधन पर टिकी हुई है.