आवासीय संस्थानों में रह रहे हितग्राहियों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश, पढ़िए… कहां-कहां होगा स्वास्थ्य परीक्षण 

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जेपी पाठक ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित 3 आवासीय संस्थाओं में रह रहे हितग्राहियों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर के जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाकडाउन के दौरान आवासीय संस्थाओं में हितग्राही रुके हुए हैं. रुके हुए हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं क्वॉरेंटाइन में रखे हुए लोगों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सीएमएचओ के निर्देशित किया गया है. जांजगीर की देव सेवा समिति खोखरा द्वारा संचालित (वृद्धा आश्रम और मानसिक विकास एवं स्वालंबन सेंटर) तथा चांपा तहसील के भारतीय कुष्ठ निवारण संघ सोंठी में निवासरत हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/DKSBqdRgudQ”]



error: Content is protected !!