स्व. बीडी महंत को जयंती पर याद किया गया, चाम्पा में किया गया नमन

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ के जननायक, अजातशत्रु, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. बिसाहूदास महंत की 96वीं जयंती चाम्पा के हनुमानधारा स्थित स्व. बी.डी.एम इंडोर हाल पर वार्ड नं 02 के पार्षद व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल और वार्ड नं 01 की पार्षद श्रीमती अंजली देवांगन द्वारा उन्हें याद कर जयंती मनाई गई.

इस मौके पर राजेश अग्रवाल ने स्व. बी.डी.महंत जी को याद कर कहा कि वे जनप्रिय राजनेता थे । चार बार मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में उनके ऐतिहासिक कार्य निर्वहन की क्षमता को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता, वे कबीर पंथी होने के साथ-साथ गांधीवादी विचारक थे। सादा जीवन उच्च विचार की गरिमा को हर हमेशा जीवन की उच्चतम मूल्य मानते थे। सरलता, सहजता व मिलन सरिता के वे एक जीवंत प्रतिमूर्ति थे.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/dZyZMkMDg8U” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



error: Content is protected !!