लॉकडाउन में पिकअप से छड़-सीमेंट व अन्य सामग्री की सप्लाई, तहसीलदार ने पिकअप वाहन को पकड़ा, हार्डवेयर दुकान संचालक और ड्राइवर गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. लॉकडाउन में पिकअप से हार्डवेयर की सामग्री की सप्लाई करना, दुकान संचालक को भारी पड़ गया है. मामला राहौद का है, यहां छड़, सीमेंट एवं अन्य सामग्री की सप्लाई पिकअप से की जा रही थी. गाड़ी को बिलारी गांव की ओर जाते पामगढ़ तहसीलदार ने पकड़ा, जिसके बाद उनके प्रतिवेदन पर शिवरीनारायण पुलिस ने दुकान संचालक अविनाश थवाईत और पिकअप ड्राइवर महेंद्र अनन्त के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
शिवरीनारायण थाने के एसआई पीसी सेन ने बताया कि दोनों आरोपी के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा 188, 269 270 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!