कोरोना मुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार जन-जन के साथ है, आप सभी का सहयोग जरुरी : चौलेश्वर चंद्राकर

जांजगीर-चाम्पा. वैश्विक महामारी कोरोना का कहर पूरे विश्व  स्तर पर देखने को मिल रहा है. ऐसे मे छत्तीसगढ कांग्रेस की भूपेश सरकार इस महामारी से पूरी ताकत और शिद्दत से लड रही है. प्रदेश सरकार जन जन के साथ है, आम नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ सबको मिले इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है. उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है।

श्री चंद्राकर ने कहा कि इस भयावह समस्या के निदान मे जन जागरण और सहयोग जरुरी है, इसलिये शासन के निर्देशो का ईमानदारी से पालन करना हम सबका कर्तव्य है। समाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) का कड़ाई से पालन ही इस महामारी से बचने व रोकथाम के लिए कारगर उपाय है। उन्होंने आगे कहा कि इस विषम परिस्थितियों में डाक्टर नर्स सफाई कामगार सभी की अहम भूमिका निभा रहे है, वे साधुवाद के पात्र है। जिन्होने अपने जीवन खतरे मे डालकर इस वायरस की रोकथाम के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे है। गरीब तबके के लोगो को शासन की योजना का पूरा लाभ उठाने की अपील की है किसी भी समस्या के निदान के लिए सरकार के सहायता हैल्प नंबर के साथ जिला कांग्रेस संगठन की ओर से हेल्प नंबर 9425207170, 6265340170 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते है। जिस पर तत्काल पहल कर त्वरित निदान कराया जावेगा।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/BvJq04tC6cY” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



error: Content is protected !!