जाल के साथ युवक का शव मिला, मौके पर पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम से पता चलेगा मौत का कारण

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाना क्षेत्र के जोंगरा गांव में तालाब से कुछ दूर पहले जाल के साथ एक युवक का शव मिला है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवक की मौत कैसे हुई, यह पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा. मृतक युवक का नाम इजराइल खान था.
सक्ती टीआई मनीष परिहार ने बताया कि जोंगरा गांव में युवक की लाश मिली है. पुलिस की जांच चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा. प्रथम दृष्टया, करंट से मौत होना प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पीएम रिपोर्ट से ही मौत के असल कारण का खुलासा हो सकेगा.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/bFdlTSwhPLk”]



error: Content is protected !!