लॉकडाउन में भी खोल रखा था होटल, तहसीलदार ने होटल को किया सील, पहले भी समझाइश दी जा चुकी थी होटल संचालक को

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के केरा गांव में लॉकडाउन के बाद होटल संचालक को महंगा पड़ गया. नवागढ़ तहसीलदार ने केशरवानी होटल को सील कर दिया है और लॉक डाउन का पालन करने की हिदायत दी है.


नवागढ़ तहसीलदार संजय मिंज ने बताया कि केरा के केशरवानी होटल के संचालक को लॉकडाउन में होटल नहीं खोलने की पहले भी समझाइश दी गई थी, लेकिन उसने होटल खोल रखा था और खाद्य सामग्री बनाकर बेच भी रहा था. आज फिर भी होटल खोले रखने की सूचना मिली, जिसके बाद तहसीलदार, अपनी टीम के साथ पहुंचे और होटल को सील कर दिया. तहसीलदार का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.



error: Content is protected !!