महिला सहायता केंद्र में ताला तोड़कर चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार, तीनों आरोपी भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. महिला सहायता केंद्र में ताला तोड़कर चोरी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला डभरा थाना क्षेत्र के धुरकोट गांव का है.
डभरा टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि 10 अप्रेल को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि महिला सहायता केंद्र धुरकोट में 16 मार्च से 9 अप्रेल के मध्य चोरी हुई है और अज्ञात चोरों ने सीलिंग पंखा, गैस सिलेंडर, चूल्हा, कपड़ा, बर्तन, दरी की चोरी कर ली है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही थी. इस बीच मुखबिर से धुरकोट के ही कुछ लोगों पर संदेह होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने पवन साहू, लखेश्वर सिदार और दामोदर सिदार से पूछताछ की तो चोरी का खुलासा हो गया. पुलिस ने चोरी गए सामान को तीनों आरोपियों से बरामद किया. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/9MgNcdmkue4″]



error: Content is protected !!