कोरोना के और तीन मरीज हुए ठीक, एम्स से हुए डिस्चार्ज, छग में अब केवल 3 मरीज एम्स में भर्ती, CM भूपेश बघेल ने किया ट्वीट, उन्होंने क्या लिखा, पढ़िए…

रायपुर. कोरोना से लड़ती छत्तीसगढ़ की मेडिकल टीम के लिए रविवार की सुबह ख़ुशियों भरी साबित हुई है. एम्स में उपचारित तीन अन्य मरीज़ों को ठीक होने के बाद घर रवाना कर दिया गया है. छग के एम्स में अब केवल 3 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उम्मीद जताई गई है कि अन्य 7 मरीजों की तरह वे भी जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
आज डिस्चार्ज हुए ये तीनों मरीज़ क़रीब एक महीने सेल्फ क्वेरंटाईन में रहेंगे. कोविड 19 के मरीज़ों के दो टेस्ट होते हैं और दोनों में 48 घंटे का अंतर होता है. इन तीनों मरीज़ों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई और 48 घंटे बाद दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई, जिसके बाद इन्हें कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित कर दिया गया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा – 

स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा –
ख़ुशनुमा रविवार, एम्स के सभी साथियों को, सभी चिकित्सकों को पूरी मेडिकल टीम को बधाई, ठीक हुए साथी दूसरों को जागरुक करें और सावधानी बरतें, जो कि उन्हें अब बरतनी है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/BvJq04tC6cY” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



error: Content is protected !!